Search
Close this search box.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

News4Bihar  (सारण) मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला। मतदाता जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के परिसर से मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए लोगों से 25 मई को मतदान करने का अपील किया गया। पहले मतदान फिर जलपान जैसे स्लोगन लिखित तख्ती लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली का नेतृत्व प्रभारी डॉ संजय कुमार, एसआई चंद्रभूषण तिवारी, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन, एलएस शशि बाला, मधु रानी सिन्हा,रम्भा देवी,माला देवी ,अनिता देवी, चंदा देवी ने किया। सभी ने कहा की रैली में शामिल सभी युवाओ, महिलाओं तथा बुजुर्ग मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान करने की अपील की।

Leave a Comment