न्यूज4बिहार: मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम के द्वारा पिक अप पर लदा शराब बरामद के मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राथमिकी में 8 नामजद किए गए हैं। आपकों बता दें कि स्टेशन रोड में पिक अप पर 1360 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।दर्ज प्राथमिक में राहुल पटेल पिता तेजनारायण सिंह गांव शाहनवाजपुर थाना तरैया, भोला नट, अजय नट दोनों पिता संतलाल नट गांव सिसई थाना मशरक, आशुपटेल, सुभाष राय पिता राजेंद्र राय गांव सुरौंदा थाना बनियापुर, विद्यार्थी राज पिता रंजीत उपाध्याय गांव रेपुरा थाना भेल्दी ,राजू रंजन पिता सीताराम माझी गांव धेनुकी थाना मढौरा, दीपू पटेल पिता शत्रुघ्न रावत गांव विक्रमपुर थाना मढ़ौरा को नामजद किया गया। अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि नामजद शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।