न्यूज4बिहार: मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ वार्डो में तो विकास देखने को मिलता है, लेकिन उसी मशरक नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव वार्ड 12 के विदेशी टोला के नट टोली में अब भी विकास से वंचित हैं। इस टोला में नट समुदाय की आबादी ज्यादा है।इस टोला में सभी नेताओ ने विकास के नाम पर जनता को ठगा है। टोले के लोगों ने बताया कि विकास तो छोड़िए अपने वार्ड में हमलोग चंदा इकठ्ठा कर बिजली मंगवाए है। वही इस टोले की महिला और पुरुष लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि यहां पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। कुआं के पानी से लोग अपनी प्यास बुझाते हैं। वही कुछ सरकारी फंड से पीसीसी सड़क तो बना दी गई, लेकिन नाली नहीं बनने से बरसात के समय काफी परेशानी होती है। कई लोगों ने कहा कि यहां के आधे परिवार राशन कार्ड से अब तक बंचित है। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा चुनाव के समय नेता लोग आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। इस बार यदि जनप्रतिनिधि दलित टोले के विकास एवं रोजगार के लिए ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो वैसे जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार किया जाएगा। वही कुछ लोगों ने दबी जुबान कहा कि यदि वार्ड पार्षद और चेयरमैन चाहते तो इस दलित टोले का भी विकास हो सकता है लेकिन ये लोग चुपी साधे हुए हैं। आखिर दलित टोले को जनप्रतिनिधि अनदेखा क्यों करते है।