Search
Close this search box.

मशरक में स्टेशन रोड से पिक अप लदा 1360 देशी शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी 

न्यूज4बिहार: मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड में छापेमारी करते हुए पिक अप पर लदा भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया। मामले में अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पिकअप को स्टेशन रोड मे जांच के लिए रोका गया तो पुलिस की गाड़ी देखकर चालक पिक अप तेजी से लेकर भागने लगा उसी दौरान घेराबंदी में एएलटीएफ टीम की गश्ती वाहन में टक्कर मारकर पिक अप छोड़ भागने में सफल रहा। जांच के दौरान पिक अप पर 34 गैलनों में 1360 लीटर देशी शराब था। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है कि पिक अप पर देशी शराब कहां ले जाई जा रही थी और किनकी इसमें संलिप्तता हैं। जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी।

Leave a Comment