Search
Close this search box.

मशरक में बाइक दुर्घटना में दो घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर

न्यूज4बिहार: मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में बाइक दुर्घटना में दो शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां घायल की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार साह और माला कुमारी हैं। घायलों ने बताया बनियापुर मेला में गये वहीं से बाइक पर सवार होकर मशरक के रास्ते घर जा रहें थे अचानक सामने से आ रही अनियंत्रित अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। वहीं दोनों सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment