महिला ने पूर्व मुखिया संगम बाबा पर मारपीट तथा छेड़खानी का लगाया आरोप।

न्यूज4बिहार/सारण: इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली के पूर्व मुखिया सरोज कुमार गिरि उर्फ संगम बाबा पर विष्णुपुरा निवासी सुमन देवी पति अजीत शर्मा ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।जिसमे महिला ने बताया है की मैं अपने खानदानी जमीन जो की इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय के दक्षिण है उसमे साफ सफाई कर रही थी। उसी दरबायन पूर्व मुखिया अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तथा मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगे जिसका विरोध करने पर उन्होंने अपने साथ आए दर्जनों समर्थकों के साथ एका एक मुझे लात घुसे से मारने लगे जिसके बाद मैं जमीन पर गिर गई। उसके बार पूर्व मुखिया ने मेरे कपड़े फार दिए और मेरी इज्जत लेने का प्रयास करने लगे। तभी मैं अपने चप्पल से उनके चेहरे पर चार पांच चप्पल मारा उसके बाद किसी तरह उनसे तथा उनके समर्थकों से अपने को छोड़ा कर थाने पहुंची।

वही पूर्व मुखिया सरोज कुमार गिरि उर्फ संगम बाबा से इस घटना के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इसे राजनीत से जोड़ दिया तथा अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। जब हमारे संवाददाता ने घटना की तह तक जाने का प्रयास किया तो पूर्व मुखिया ने बताया कि दो पक्षों में तू तू मैं हो रही थी और मैं उसी रास्ते से अपने समर्थकों के साथ गुजर रहा था तो रुक कर बीच बचाव करने लगा तथा दोनो लोगो को डाट समझकर वहा से हटा दिया जिसके बाद मेरे विरोधियों के द्वारा मुझे बदन करने की साजिश रची गई और एक पक्ष के द्वारा मेरे ऊपर ऐसे आरोप लगाया गया जो पूर्णतः गलत है।वही दूसरे पक्ष ने भी थाने में आवेदन दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment