News4Bihar: अमनौर थाना क्षेत्र के झखरा गांव में अज्ञात अभ्युक्तो द्वारा एक ब्यक्ति के घर से दो मोबाइल एक पानी वाला मोटर चोरी करने की घटना कारित की गई थी।घटना 14 जून की है।पुलिस पीड़ित ब्यक्ति के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 18 /24दर्ज की गई थी।थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया अपराधी को तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया।इसके निशाने पर चोरी की गई दो मोबाइल एक मोटर के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा दिया।गिरफ्तार चोर मढौरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव के बबलू कुमार पिता परमेश्वर राम वही बिक्रमपुर गांव के राजू सिंह के पुत्र गोलू कुमार,धर्मपुर ठेकही गांव के बिनोद सिंह के पुत्र आंनद राज बताया जाता है।