Search
Close this search box.

Chapra में हथियारबंद अपराधियों ने सेंट्रल बैंक से किया 10 लाख के लूट।

News4Bihar: छपरा में एक बार फिर अपराधियों ने दुशासन का परिचय देते हुए हथियार के बल पर सेंट्रल बैंक से 10 लाख की लूट की है। घटना अमनौर के अफहर सेंट्रल बैंक की है जहां 8 से 9 के संख्या में हथियार बंद अपराधी ने बैंक के अंदर प्रवेश कर रखी कैश ₹10 लाख एवं सीसीटीवी का हार्ड डिस्क लेकर भाग निकले। घटना के बाद बैंक में अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस टीम गठित कर लगातार अपराधियों की पहचान कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक R15, अपाचे और एक अन्य गाड़ी से 8 से 9 की संख्या में मुंह बांधे बैंक के अंदर प्रवेश कर हथियार का भय दिखाते हुए रखी कैश पैसा लेकर फरार हो गए, जिसके बाद से पुलिस लगातार अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Leave a Comment