न्यूज4बिहार: बिहार सरकार पुलिस को आधुनिक बनाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मशरक थाना परिसर में एक नई बाइक भेजी गई है। इसे 112 डायल के तहत रखा गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि यदि थाना क्षेत्र के किसी भी गांव से पीड़ित रात हो या दिन अपने मोबाइल से 112 पर डायल करेगा तो तत्काल इस बाइक से एक पुलिस अधिकारी व एक सिपाही पहुंच उसकी सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले से 112 की चार चक्का वाहन थाना क्षेत्र में सक्रिय हैं पर फोन करने पर सुदूर गांव की गलियों में जानें में समय लगता है। इस नई बाइक से आने जानें से समस्या का समाधान होगा।