Search
Close this search box.

बिहार है, झारखंड-दिल्ली नहीं, एकबार हाथ लगाएं’, PM Modi पर Tejashwi Yadav का पलटवार. 

News4Bihar: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बिहार को लूटने वाले जेल में होंगे’ वाली टिप्पणी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘पीएम धमकी दे रहे हैं, हम भी उन्हें बता दें कि ये बिहार है, झारखंड और दिल्ली नहीं. एकबार हाथ लगाएं. बिहार के लोग गुजरात के लोगों से नहीं डरते… बिहार के लोग किसी से नहीं डरते, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था. 75 साल का बुजुर्ग 34 साल के युवा को धमकी दे रहा है कि अगर तुमने हमें हरा दिया तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे…जनता फैसला करेगी.’

Leave a Comment