Search
Close this search box.

यात्रियों से भरी बस पलटी,अफरा तफरी का माहौल, कई लोग घायल

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज

   न्यूज4बिहार : भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी बस पलट गई. जिसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं जो मौका पाते ही अन्य वाहन से घटनास्थल से रवाना हो गए और छुटे हुए लोगों को भवानीपुर पुलिस अस्पताल पहुंचाया. हादसे के पीछे कारण यह था कि बस चालक की आंख लग जाना बताया गया। जिससे बस पलटी. हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि हादसा जहां हुआ वहां लोगों की उपस्थिति थी. जिससे लोगों को जोखिम से निकाला गया. हालांकि हादसे में किसी की मौत की खबर अभी तक नहीं आई है यह दुर्घटना भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के NHI प्लांट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH 31 के पास हुआ. BSRTC बस पटना से यात्रियों को लेकर पूर्णिया जा रही थी।

Leave a Comment