न्यूज4बिहार/शुभम कुमार (नाथनगर) भागलपुर जिले के नाथनगर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोरिया गांव में खेत के पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज जारी है। घायल में नाबालिक बच्चों को भी चटे आई है। जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। एक पक्ष के भोला यादव का कहना है कि यह जमीन मेरा है तो दूसरे पक्ष के पिंटू यादव का कहना है कि उसके मां के नाम से जमीन है। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इधर, घायल पिंटू यादव ने बताया कि खेत पटवन कर रहे थे इसी दौरान चार की संख्या में आए भोला यादव, राकेश कुमार, पुतुल देवी एवं किशन यादव ने हम लोगों के साथ मारपीट किया है । घटना में अमित कुमार,पिंटू यादव अमृता देवी, लड्डू यादव गंभीर रूप से घायल है। जिसको इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है । घटना में चार लोग घायल है, जिसको इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भेजा गया है। लिखित आवेदन प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।