विपिन कुमार दास
दरभंगा. बिहार के दरभंगा में एक वारंटी को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए. आरोपी के घर के बाहर पहुंच कर पुलिस पांच घंटे तक उसे बाहर आने के लिए कहती रही. लेकिन, वो बचने के लिए तमाम हथकंडे अपनाता रहा. सात वर्षो से फरार आरोपी को पकड़ने के लिए अंत में पुलिस ने लोहा का मेन गेट काटने के लिये कटर मशीन मंगवाया. इसके बाद वारंटी खुद पुलिस के समक्ष (सामने) उपस्थित हुआ.
अदालत के वारंट के वावजूद सात साल से फरार चल रहे आरोपी रणधीर झा को दरभंगा पुलिस आखिरकार घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में कामयाब रही. हालांकि, पुलिस को इसके लिये कई घंटे तक मशक्कत करना पड़ी. रणधीर झा के परिजन शुरू में उसके घर में नहीं होने की बात कहते हुए ग्रील खोलने को तैयार नहीं हुए. पुलिस ने वारंट दिखाया और घर की तालाशी लेने व रणधीर झा के घर में नहीं मिलने पर लौट जाने की बात कहते रहे, लेकिन आरोपी के घरवाले नहीं मान रहे थे. आखिर में पुलिस ने जब ग्रील काटने का निर्णय लिया तो परिजनों ने आरोपी रणधीर झा को पुलिस के हवाले किया.
आपके शहर से (दरभंगा)
Land For Job Scam: डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंचे CBI के अफसर, लालू प्रसाद से पूछे 50 से अधिक सवाल
Patana News: जिन गुड़ियों के साथ बचपन बिताया, आज उसका व्यापार कर हर महीने कमा रहीं 50 हजार
Siwan News: इन छात्राओं के पास प्रोत्साहन राशि पाने का सुनहरा मौका, 10 मार्च तक करें आवेदन…
Patna News: बिहार बोर्ड ने जारी कर दी आंसर की, 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी ऐसे कर सकते हैं चेक
Lakhisarai News: डीजे बजाना पड़ेगा भारी, होली पर हुड़दंग करने वालों के लिए पुलिस की स्पेशल तैयारी
Patna News: घरवाले चाहते थे बेटा करे आर्मी ज्वॉइन, पर बन गया रैपर, जानें अमन शर्मा से रैपर माही बनने की कहानी
Superfast News: Bihar-Jharkhand की 100 बड़ी खबरें I Top News I Non StopNews I Gaon Shehar 100 Khabar
Patna News : बिहार के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराता है यह स्थान, गेट वे ऑफ इंडिया से भी है ऊंचा, जानिए खासियत..
PMO में कार्यरत बिहार के इस सीनियर IAS के घर घुसे चोर, कमरों का ताला तोड़ा और चुरा ले गए लाखों का माल
कैसे कभी लालू यादव के यहां होती थी कुर्ताफाड़ होली, अटल लगाते थे मजमा
वारंटी रणधीर झा को गिरफ्तार करने में पुलिस को तकरीबन पांच घंटे अथक प्रयास करना पड़ा.
दहेज उत्पीड़न का है मामला
मामला दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि मधुबनी जिला अदालत के फैमिली कोर्ट में रणधीर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला चल रहा है. अदालत से वारंट जारी होने के बाद से रणधीर फरार चल रहा था.
जल्द मधुबनी अदालत में पेश किया जाएगा वारंटी
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मदन प्रसाद ने बताया कि कई वर्षों से फरार चल रहे वारंटी रणधीर झा को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. रणधीर के खिलाफ मधुबनी अदालत से वारंट जारी था, लेकिन वो लगातार पुलिस की नजरों से छिपते फिर रहा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रणधीर झा के घर रामबाग में घेराबंदी की. लेकिन, बार-बार कहने के बावजूद भी रणधीर के परिवारवाले घर का ग्रील नहीं खोल रहे थे. पुलिस ने लगभग पांच घटे तक घरवालों से ग्रील खुलवाने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि परिवारवाले जब नहीं माने तो पुलिस के द्वारा ग्रील को काटने के लिए कटर और अन्य औजार मंगवाया गया, तब जाकर परिजनों ने रणधीर को पुलिस के हवाले किया. रणधीर की गिरफ्तारी हो गई है. जल्द ही उसको मधुबनी अदालत में पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accused arrested, Bihar News in hindi, Crime In Bihar, Darbhanga news
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 19:28 IST