हाइलाइट्स
पति द्वारा पत्नी की नाक काटने की घटना राजस्थान की है
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है
श्योपुर. पत्नी द्वारा ससुराल जाने से मना करने पर एक पति इतना ज्यादा नाराज हो गया कि उसने अपनी पत्नी की नाक काट दी. लहूलुहान हालत में पत्नी को उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. मामला जिले के अगरा थाना कस्बा के पास खेतों का है.
जानकारी के मुताबिक पत्नी द्वारा अपने मायके से ससुराल जाने से इनकार करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. पति ने फसल काटने वाले हशिये से उसकी नाक को काटकर अलग कर दिया. बताया गया है कि अगरा कस्बे की आदिवासी कॉलोनी निवासी महिला सरोज आदिवासी की शादी विजयपुर इलाके के बेनीपुरा गांव निवासी अमीर आदिवासी के साथ शादी हुई थी. महिला पिछले एक महीने से अपने मायके अगरा में रह रही थी. उसका पति अमीर भी उसी के साथ अपनी पत्नी के मायके में रह रहा था.
होली का त्यौहार नजदीक आने पर वह अपनी पत्नी से उसके घर जाने के लिए कह रहा था लेकिन पत्नी ने उसके साथ जाने से साफ इंकार कर दिया. इसी बात से नाराज होकर अमीर ने अपनी पत्नी सरोज की नाक शनिवार को उस समय काट दी जब वह खेतों पर फसल काटने का काम कर रही थी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. शिकायत के बाद अगरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
आपके शहर से (जयपुर)

राजस्थान: एक और दलित युवक की हत्या, पत्थर से कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों का शव लेने से इनकार

रांची से अब कर सकेंगे गोवा, जयपुर और हैदराबाद का हवाई सफर, जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, जानें शेड्यूल

OMG: उदयपुर के इस कस्बे में मनाई जाती है बारूदों की होली, लगता है दिवाली सा नजारा, जानें डिटेल

IAS Story: IIT JEE में 44वीं रैंक, छोड़ी विदेश की नौकरी, UPSC में पाई पहली रैंक

Rajasthan Paper Leak पर BJP का संग्राम | Jaipur | BJYM | Congress | Rajendra Rathore | Satish Poonia

CM गहलोत को भारी न पड़ जाए ‘संजीवनी घोटाले’ पर टिप्पणी, जलशक्ति मंत्री शेखावत ने ठोकी मानहानि

ससुर का बहू पर आया दिल, बाइक पर घर से ले भागा, पिता की शिकायत लेकर पीड़ित बेटा पहुंचा थाने

Gajendra Singh Shekhawat ने कहा ‘Ashok Gehlot ने मेरे चरित्र पर कीचड़ उछाला’| Congress | Exclusive

Manish Sisodia को बड़ा झटका, Jail में ही कटेगी Holi | CBI | Delhi Liquor Policy Case

Rajasthan में Paper Leak पर BJP का Action, क्या फंस गई कांग्रेस ? CM Gehlot | Vasundhara Raje | BJYM
इस बारे में फरियादी महिला के पिता का कहना है कि, मेरा दामाद बेटी की नाक काटकर अपने गांव बेनीपुरा भाग गया. विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का इस मामले में कहना है कि एक पति के द्वारा अपनी पत्नी की नाक काटी जाने का मामला सामने आया है. शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Husband Wife Dispute, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 18:30 IST















