रीगंज एसएचओ अखंड प्रताप मिश्र ने कहा कि कस्बे में एक चलती कार में अचानक आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. कार सवार दोनों युवक गौरीगंज के साठा चौराहे पर उतर कर कुछ सामान खरीद रहे थे. कुछ ही पलों में पूरी कार आग के शोलों में बदल गई.
