Search
Close this search box.

Pakistan Cricketer Sarfaraz Ahmed Played Slow Innings in PSL 8 Quetta Gladiators Loss to Lahore Qalandars | टी20 में खेली टेस्ट जैसी पारी, पाकिस्तानी क्रिकेटर का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

सरफराज अहमद (क्वेटा...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER
सरफराज अहमद (क्वेटा ग्लैडिएटर्स)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 8वां संस्करण जारी है और गुरुवार रात हुए मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अपनी पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। लाहौर कलंदर्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में सरफराज अहमद की अगुआई वाली क्वेटा की टीम 149 रनों का लक्ष्य नहीं चेज कर पाई। उसका सबसे बड़ा कारण उनके कप्तान सरफराज भी रहे जिन्होंने टी20 मैच में एक धीमी पारी खेली और विकेट हाथ में रहने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने नाबाद रहते हुए 28 गेंदों पर 27 रन बनाए जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल था। उनकी इस पारी के कारण क्वेटा की टीम 17 रनों से मैच हार गई। इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर सरफराज का बुरी तरह मजाक भी बना।

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए लाहौर की टीम 148 रनों पर सिमट गई थी। मोहम्मद नवाज और नवीन उल हक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं उमैद आसिफ, ओडियन स्मिथ और नसीम शाह को 1-1 सफलता मिली थी। जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम पूरे 20 ओवर खेली और तीन विकेट उनके बाकी भी रहे लेकिन रन सिर्फ 131 बने। इसके बाद क्रीज पर मौजूद सरफराज अहमद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई मीम्स वायरल हुए और कई लोगों ने उनकी इस थकाऊ पारी को लेकर सवाल भी खड़े किए। कई लोगों ने यह तक कहे दिया कि क्वेटा की सबसे बड़ी समस्या सरफराज हैं।

सिकंदर रजा की धुआंधार पारी

इस मैच में पहले खेलने उतरी लाहौर की शुरुआत बेहद खराब थी और 50 रन पर उसके 7 विकेट गिर गए थे। उसके बाद जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और अफगानिस्तान के राशिद खान ने पारी को संभाला। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप की। रजा ने मात्र 34 गेंदों पर 8 चौके और तीन छक्के लगाकर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी और राशिद के महत्वपूर्ण 21 रनों की बदौलत लाहौर कलंदर्स का स्कोर 148 तक पहुंचा। 149 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा की शुरुआत अच्छी थी और 6 ओवर के अंदर 50 रन पूरे हो गए थे। ओपनर विल स्मीड ने 25 गेंदों पर 32 रन बनाए। दूसरे ओपनर यासिर खान ने 15 गेंदें खेलीं और 14 रन बनाए।

इसके बाद मध्यक्रम फ्लॉप रहा और देखते-देखते 80 रनों पर आधी टीम आउट हो गई। मार्टिन गुप्टिल ने भी 20 गेंदों पर 15 रनों की धीमी पारी खेली। लेकिन अंत में सरफराज क्रीज पर टिके भी रहे और अपनी टीम को जीत भी नहीं दिला पाए। हारिस रऊफ लाहौर के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं राशिद खान ने 4 ओवर में मात्र 14 रन दिए और 2 विकेट भी लिए। डेविड वीजा ने भी 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और एक विकेट उन्हें भी मिला।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment