Search
Close this search box.

Cyber fraud case if you want your money back then register complaint on this toll free number

रिपोर्ट : ओम प्रयास

हरिद्वार. उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में साइबर ठगी के एक से बढ़कर एक मामले सामने आ चुके हैं. अनजान कॉल के झांसे की बात हो या निजी जानकारियां मांगने वाले एप या मैसेज के चक्कर में पड़ने की, लोग जानकारियों के अभाव और लालच में लगातार ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऐसे तमाम केसों के संदर्भ में एसपी क्राइम ने एक टोल फ्री नंबर के बारे में बताते हुए कहा कि ठगी होने पर अगर आप तत्काल 1930 नंबर पर कॉल करें तो आपको रकम का नुकसान नहीं होगा.

साइबर ठगी को लेकर जब न्यूज़ 18 ने हरिद्वार की आईपीएस रेखा यादव से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि ठगी का शिकार अक्सर वे लोग होते हैं, जिन्हें साइबर क्राइम की जानकारी नहीं होती. उन्होंने कहा लोगों को अनजान कॉल्स या मैसेज से सावधान रहना चाहिए, जिसमें आपकी निजी जानकारियां दूसरे व्यक्ति के पास जाने की संभावनाएं हों.

सावधान! साइबर ठग कैसे देते हैं झांसे?

— उन मैसेज या कॉल्स से सावधान रहें जिनमें गिफ्ट का लालच दिया जाए
— आपकी लॉटरी लगने की बात कहने वाले संदेश व कॉल फ्रॉड हो सकते हैं
— किसी इनाम या लकी ड्रॉ में जीती मोटी रकम देने की बात करने वाले कॉलरों से सतर्क रहें
— बैंक कर्मचारी बनकर कोई आपकी निजी जानकारियां ले तो कान खड़े कर लें
— सरकारी अफसर बनकर आपसे ठगी की जा सकती है
— जाने-माने लोगों या आपके किसी करीबी की फेसबुक प्रोफाइल फोटो चुराकर ठगी संभव है

यादव ने कहा यदि कोई ठगी का शिकार हुआ है, तो बिना देरी किए 1930 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय रहते आपके बैंक खाते से कटने वाली राशि को रोका जा सके. उन्होंने कहा फोन सभी के पास होता है. फ्रॉड होने पर तुरंत शिकायत इस टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं.

Tags: Cyber Fraud, Haridwar news

Source link

Leave a Comment