Goons killed contractor brutally at rural area of patna threw dead body on track

हाइलाइट्स

मृतक ठेकेदार का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है
हत्या की वजह ठेकेदारी और पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी है

पटना. राजधानी पटना में अपराध की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला एक ठेकेदार की हत्या से जुड़ा है. बख्तियारपुर रेलखंड के खुसरूपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप रेलवे ट्रैक से गोली लगे एक युवक का शव बरामद होने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद खुसरूपुर जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

मृतक की पहचान नालंदा जिले के हरनौत थानाक्षेत्र के सबनोहा डीह निवासी विपिन कुमार यादव के रूप में की गई है. मृतक के सीने और गर्दन में गोली के निशान हैं, ऐसे में बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की हत्या कर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया होगा. बताया जाता है कि विपिन कुमार यादव पिछले कुछ सालों से फतुहा के स्टेशन रोड स्थित अपने ससुराल में रहकर किसी महेंद्र कुमार नामक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में ठेकेदारी का काम करते थे.

बताया यह भी जा रहा है कि विपिन कुमार यादव का अपने पार्टनर महेंद्र कुमार के साथ पिछले कुछ दिनों से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. बीते सोमवार की दोपहर विपिन कुमार अपने दोस्त बाबा के साथ महेंद्र कुमार से मिलने गए थे, और उसके बाद वह वापस अपने ससुराल नहीं लौटे. ससुराल वालों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी उनका कुछ भी अता पता नहीं चला और इसके बाद मंगलवार को खुसरूपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास रेलवे ट्रैक से गोली मारा उनका शव बरामद किया गया.

आपके शहर से (पटना)

घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक विपिन कुमार यादव के साले राजेश रंजन ने बताया कि विपिन कुमार का अपने पार्टनर महेंद्र कुमार के साथ पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि अलीपुर पंचायत के मुखिया के साथ भी पिछले कुछ दिनों से उनका विवाद चल रहा था. राजेश रंजन ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात कहते हुए पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *