निमिष गोस्वामी
अयोध्या. नौकरी के नाम पर देश के नौजवान लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आयोध्या का है जहां दारोगा बनाने के नाम पर युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. घटना पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के धर्मदास बनके गांव की है. यहां नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 15 लाख रुपये की ठगी की गई. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक आशीष शर्मा ने पूरा कलंदर थाना में पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें उसने एक कोचिंग संचालक और एक अन्य पर नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. कोचिंग संचालक पर आरोप है कि उसने आशीष की एक अन्य व्यक्ति से मुलाकात कराई जिसे पुलिस का आईजी बताया गया.
आपके शहर से (अयोध्या)
फिर से दिखेगी रामपुरी चाकू की धमक, जारी होंगे लाइसेंस, 90 के दशक में इस वजह से लग गई थी रोक
IPS Salary: मुख्तार की बहू को पकड़ने वाली IPS की कितनी है सैलरी, क्या-क्या मिलती है सुविधाएं?
PILIBHIT NEWS: जायरीनों के लिए लिए प्रशासन ने शुरू किए केंद्र, जानिए क्या हैं सुविधाएं
क्या आप शेफ या ट्रैवल एजेंट बनकर करना चाहते हैं अच्छी कमाई? बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी दे रही फ्री ट्रेनिंग
OMG! हैंडपंप से पानी की जगह निकली शराब, दंग रह गए आबकारी विभाग के अधिकारी, जानें माजरा
वाहन चोरों के निशाने पर होती थी मारुति की यह खास कार… पल भर में उड़ा लेते थे नई गाड़ी, 4 गिरफ्तार
Ayodhya News: परमहंस आचार्य का दावा- भारत में कभी पीएम और राष्ट्रपति भी बनेगा ‘भगवाधारी’
ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मार्केट में अवैध पार्किंग शुल्क विवाद, निवासी बोले- लूट रहा बिल्डर
Glass Bridge in UP: चित्रकूट में बनेगा यूपी का पहला ग्लास ब्रिज, मास्टर प्लान तैयार, जानें खासियत
IPS Story: मुख्तार की बहू को गिरफ्तार करने वाली IPS की कहानी, पति भी हैं अफसर, दिलचस्प है लव स्टोरी
पीड़ित आशीष ने आरोप लगाया कि कोचिंग संचालक सचिन ने उसकी मुलाकात बीकापुर निवासी सत्येंद्र सिंह से कराई जिसको पुलिस का आईजी बताया गया और उसके साथ ठगी की गई. दरोगा पद पर भर्ती कराने के नाम पर उससे 15 लाख रुपये लिये गये. आशीष का दावा है कि उसने आरटीजीएस के तहत पैसा दिया. इस दरम्यान दारोगा भर्ती परीक्षा में आशीष फेल हो गया. लेकिन, इसके बावजूद कुटिल ढंग से उसे पास होने का ई-मेल भेजा गया.
पैसा वापस मांगने पर मिल रही धमकी
बताया जा रहा है कि यह मामला वर्ष 2021 नागरिक पुलिस उप निरीक्षक पद भर्ती का था. अब पीड़ित के द्वारा दिया गया पैसा वापस मांगने पर आरोपी उसे धमका रहे हैं. आशीष ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद पुलिस ने नामजद कोचिंग संचालक सचिन, सत्येंद्र सिंह, शुभम पांडे, अंकुर पांडे व उसके पिता कृष्ण कुमार पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है.
पूरा कलंदर थाना प्रभारी के.के मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Crime News, Up news in hindi, UP police
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 13:46 IST