रिपोर्ट – मृत्युंजय कुमार
बोकारो. बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरने पर मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूर 9 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरा, और उसकी उम्र लगभग 50 साल है. व्यक्ति भागलपुर का रहने वाला था. जिसका नाम अजीत कुमार राय बताया जा रहा है. हादसे के बाद प्रबंधन ने अजीत को चास के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बोकारो जेनरल अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
शव मोर्चरी में रखा गया है. भागलपुर से परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं. अजीत की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि घटना की सही जानकारी कंपनी और प्रबंधन के द्वारा नहीं दी गई. इलाज में देरी होने के कारण मौत हुई है.
9 मीटर ऊपर से गिरा अजीत
अजीत शुभम इंजीनियरिंग नामक निजी ठेका कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था. ठेका कंपनी के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि अजीत 9 मीटर ऊपर से गिरा है. उसने सेफ्टी बेल्ट जरूर लगाया था. लेकिन उसका हुक खुला रह गया था. राजेश कुमार ने सुरक्षा में किसी तरह की चूक से इनकार किया है.
साथी मजदूरों में हादसे के बाद से आक्रोश
डालमिया कंपनी के अधिकारी बंटू कुमार ने बताया कि प्रबंधन अजीत मजदूर के परिवार के साथ खड़ा है. प्रबंधन के वरीय अधिकारी आकर इस मामले पर जल्द मुआवजे को लेकर फैसला भी करेंगे. बोकारो जनरल अस्पताल में अजीत की पत्नी बेटी और दामाद पहुंचे हुए हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद डालमिया के मजदूरों में भी आक्रोश है. मजदूर अजीत के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 12:06 IST