कपिल ठाकुर
शिमला. व्हाट्स ऐप पर बाय-बाय शिमला का स्टेट्स लगाया और फिर जान दे दी. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. फिलहाल, यह पता नहीं चला है कि युवक ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लोअर कुफ्टा धार की यह घटना है. 22 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटका मिला है. रोहित नाम का लड़का मूलत सिरमौर जिले का रहने वाला था. शिमला में किराए के कमरे में अपने छोटे भाई के साथ रहता था. सूचना मिलते ही लक्कड़ बाजार चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसमें पाया गया कि युवक ने कमरे में अंदर से कुंडी लगाई हुई थी और उसका शव फंदे पर लटका हुआ था.
आपके शहर से (शिमला)
VIDEO: मंडी में पेड़ पर गिरी बिजली, जयराम का परिवार बाल-बाल बचा, महिला हुई बेहोश
Mandi Shivaratri Fair: साबरी ब्रदर्स नाइट में ‘अल्लाह हू’ कव्वाली पर विवाद, BJP बोली-कांग्रेस माफी मांगे
Himachal: बस में मायके जा रही थी महिला, शातिरों ने बैग से 8.50 लाख रुपये के गहने चुरा लिए, FIR
‘हमारे जंगल में राजा का स्वागत है’, हिमाचल में पहली बार दिखा बाघ, सिंबलवाड़ा पार्क में ट्रैप कैमरे में हुआ कैद
Mandi Shivaratri Fair: तालाब से हुई खहणी नागणू देवता की उत्पत्ति, शेषनाग का रूप, अनाज-लोहा चढ़ाओ, पूरी होगी मनोकामना
IIT मंडी की AI एल्गोरिद्म: किन-किन इलाकों में आएगी बाढ़ और भूकंप? पहले ही मिलेगी जानकारी
हिमाचल में डिनोटिफाई होंगे 24 कॉलेज? असमंजस में 766 छात्र, शिक्षक भी परेशान
VIDEO: ‘भाई जी…मैंने सॉरी बोल दिया है’, शिमला में HRTC कर्मियों ने 2 युवकों को जमकर पीटा
सुक्खू सरकार का फैसलाः 3701 करोड़ रुपये का टेंडर रद्द, 24 लाख घरों में लगने थे स्मार्ट बिजली मीटर
Schools in India: भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, लाखों में है इनकी फीस, जानकर चौंक जाएंगे आप
PICS: शिमला में ओलों की बरसात, रिज मैदान से लेकर सड़कें हुईं सफेद, स्कूली बच्चों ने की मस्ती
युवक पढ़ाई के साथ-साथ प्राइवेट जॉब करता था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोहित इग्नू से एमए की पढ़ाई कर रहा था. इसके अलावा वह एक निजी कंपनी में पार्टटाइम जॉब भी करता था. घटना के दौरान वह अपने रूम में अकेला था, जबकि उसका छोटा भाई घर गया था. शिमला के एएसपी सिटी रमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी और सुबह घटनास्थल पर जाकर जांच की गई है. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा है. शुरुआती जांच में किसी भी तरह के फाउल प्ले की बात सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने धारा-174 के तहत मामला दर्ज किया है और शव को बाद में परिजनों को सौंप दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Police, Shimla, Shimla police
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 07:14 IST