Search
Close this search box.

Crime News young boy kills self in shimla after shared status on whatsapp bye bye shimla

कपिल ठाकुर

शिमला. व्हाट्स ऐप पर बाय-बाय शिमला का स्टेट्स लगाया और फिर जान दे दी. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. फिलहाल, यह पता नहीं चला है कि युवक ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लोअर कुफ्टा धार की यह घटना है. 22 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटका मिला है. रोहित नाम का लड़का मूलत सिरमौर जिले का रहने वाला था. शिमला में किराए के कमरे में अपने छोटे भाई के साथ रहता था. सूचना मिलते ही लक्कड़ बाजार चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसमें पाया गया कि युवक ने कमरे में अंदर से कुंडी लगाई हुई थी और उसका शव फंदे पर लटका हुआ था.

आपके शहर से (शिमला)

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश

युवक पढ़ाई के साथ-साथ प्राइवेट जॉब करता था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोहित इग्नू से एमए की पढ़ाई कर रहा था. इसके अलावा वह एक निजी कंपनी में पार्टटाइम जॉब भी करता था. घटना के दौरान वह अपने रूम में अकेला था, जबकि उसका छोटा भाई घर गया था. शिमला के एएसपी सिटी रमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी और सुबह घटनास्थल पर जाकर जांच की गई है. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा है. शुरुआती जांच में किसी भी तरह के फाउल प्ले की बात सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने धारा-174 के तहत मामला दर्ज किया है और शव को बाद में परिजनों को सौंप दिया गया है.

Tags: Himachal Police, Shimla, Shimla police

Source link

Leave a Comment