Search
Close this search box.

Student posing customer entered in bank and tried to loot

मुकेश कुमार

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब भारतीय स्टेट बैंक की मारवाड़ी बाजार ब्रान्च में लूटपाट की नीयत से अपराधी के घुसने का मामला सामने आया. घटना सदर अनुमंडल के नगर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे एक युवक बैंक के अंदर घुसा और एक बैंककर्मी को चाकू की नोक पर लेकर बैंक को लूटने का प्रयास किया. लेकिन, बैंक के गार्ड और बैंककर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया. बैंककर्मियों के द्वारा नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और उसने आरोपी युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ग्राहक के भेष में बैंक के अंदर आया था. लेकिन, वक्त रहते बैंककर्मी और सुरक्षा गार्ड की तत्परता ने लूट की वारदात टल गई. इस दौरान, एक बैंककर्मी को हल्की चोट आई है.

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनय तिवारी ने बताया कि जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है और कल शाम अपना घर छोड़ कर चला गया था. उसके परिजनों के द्वारा उसके लापता होने की सूचना थाने में दी गई थी.

DAV स्कूल का है छात्र, कोई आपराधिक इतिहास नहीं

एसपी ने बताया कि आरोपी युवक सनकी टाइप का है और वो डीएवी स्कूल का छात्र है. उसका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक चाकू बरामद हुआ है जिस पर खून का धब्बा लगा हुआ है.

सूत्रों की मानें तो जिस वक्त आरोपी ने लूट का प्रयास किया गया तब बैंक में लगभग 15 से 20 लाख रुपया कैश था. इस घटना में नगर थाना अध्यक्ष के त्वरित एक्शन को देखते हुए समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने थाना अध्यक्ष को 5,000 रुपये का पुरस्कार दने की घोषणा की.

Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Loot, Samastipur news

Source link

Leave a Comment