मासिक अपराध निरोध गोष्ठी का हुआ आयोजन।

छपरा(सारण) पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा 13 अक्टुबर को सारण जिला का माह सितम्बर- 2022 का मासिक अपराध निरोध गोष्ठी, समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। इसमें निम्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

i) दुर्गा पूजा / नावरात्रा / रावण वध एवं मूर्ति विसर्जन सभी शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ, इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी, सारण को बधाई दी गई।

ii) इसी क्रम में दो VVIP/VIP का आगमन हुआ, जिसे विधि-व्यवस्था संधारण कर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया।

iii) दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण / शांति पूर्ण सम्मान्न कराने हेतु सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया निर्देश।

iv) सभी थानाध्यक्ष वाहन चेकिंग के दौरान ट्रीपल लोडिंग/नवयुवको / संदेहास्पद / तेज रफ्तार बाईकर्स आदि (वृद्ध व्यक्ति / महिला को छोड़कर) चेकिंग करने हेतु किया गया निर्देशित।

v) सभी थानाध्यक्ष को लंबित वारंट / कुर्की के निष्पादन करने तथा ससमय कांड दैनिकी माननीय न्यायालय में समर्पित करने हेतु किया गया निर्देशित।

vi) सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थानान्तर्गत अपराधग्रस्त क्षेत्रों / अपराध प्रभावित सड़क मार्गो को चिन्हित कर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

vii) सभी अनमंडल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक को गश्ती / चेकिंग / औचक निरीक्षण के दौरान अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत करने एवं लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए निर्देशित किया गया।

viii) सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को हत्या, लूट, डकैती आदि गंभीर शीर्ष के कांडों के उद्भेदन / गिरफतारी / बरामदगी में सक्रिय भागीदारी हेतु निर्देशित किया गया।

ix) उत्कृष्ट कार्य करने वाले थानाध्यक्ष को किया गया पुरस्कृत।

x) 300 दिनों से अधिक समय से लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने हेतु दिया गया निर्देश।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *