Search
Close this search box.

सरकार कार्रवाई करें नहीं नहीं तो हम लेंगे एक्शन : सुप्रीम कोर्ट

•सुप्रीम कोर्ट सख्त : सीजेआई बोले

     न्यूज4बिहार: मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सड़क पर नग्न महिलाओं का परेड कराये जाने पर चिंता जतायी और सरकार से कार्रवाई करने के लिए कहा। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि ऐसी घटना बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हो सकती। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को तत्काल कदम उठाने और इसके बारे में अदालत को जानकारी देने के लिए कहा। कोर्ट ने कहा, हम कार्रवाई करने के लिए सरकार को थोड़ा समय देते हैं, अगर जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम एक्शन लेंगे। बेंच में जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल थे। सीजेआई ने कहा कि यह वक्त सरकार का है कि वह आगे आये और कार्रवाई करे। सांवैधानिक लोकतंत्र में यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। यह बहुत ही परेशान करनेवाली घटना है।

Leave a Comment