सारण:जिले के Isuapur क्षेत्र में अमानत कर रहे लोगो ने मंगलवार को एक बैठक प्रखण्ड कार्यालय से महज 100 मीटर दूरी पर स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित कर अपनी आवाज बुलंद किए. बैठक की अध्यक्षता डाटरा निवासी भू मापक रामलाल राय ने किया. वहीं प्रमंडलीय अध्यक्ष अमीन बच्चा सिंह ने कहा कि करीब 2 दर्जन से अधिक अमीन अपनी निजी पैमाइश के लिए मजबूर है जबकि अंचल कार्यालय महज एक दो अमीन के भरोसे निर्भर है जिसके कारण अंचल कार्यालय में दर्जनों मामले पैमाइश के अभाव में लंबित पड़े हुए हैं. बैठक में इस बात पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सभी अमीन एकजुट होकर अंचलाधिकारी से संपर्क करें और पंचायत वार आमीनो को संविदा पर नियुक्ति हेतु अपना प्रस्ताव रखें.
साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई की अमीन के निर्णय को दोनों पक्ष सर्वसम्मति से मानते हैं इसलिए भी हम लोगों को बिना किसी भेदभाव के काम करने की आवश्यकता है सभी लोगों को वास्तविक पैमाइश ही करनी चाहिए ताकि जमीनी स्तर पर जमीनी विवाद का निपटारा स्थाई रूप से हो सके. मौके पर अमीन ओमप्रकाश सिंह, नवल किशोर शास्त्री, प्रभुनाथ सिंह, नागेन्द्र ओझा, आलोक सिंह सहित अन्य सैकड़ों अमीन मौजूद रहे.