न्यूज4बिहार: अमनौर प्रखण्ड के लच्छी कैतुका गांव में जदयू के प्रदेश सचिव पूर्व प्रमुख नंद किशोर सिंह के आवासीय परिसर में मंगलवार को अमनौर विधान सभा के तमाम जदयू के संघीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पटना में आयोजित जन नायक कर्पूरी ठाकुर जयंती शताब्दी समारोह में हजारो हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं को चलने की बात कही । जदयू के प्रदेश सचिव पूर्व प्रमुख नंद किशोर सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि देश महंगाई बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है।इस स्थिति में बिहार एकलौता राज्य है जहाँ युवाओ को नौकरी दी जा रही है।अस्पताल शिक्षा रोजगार की सम्पूर्ण ब्यवस्था हो रही है।जिससे दूसरे प्रदेश से लोग अब बिहार आ रहे है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कर्पूरी जयंती बृहद रूप से मनाया जा रहा है। महोत्सव को लेकर दर्जनों गांव का दौरा किया गया।जयंती समारोह में हमारे नेतृत्व में पांच सौ से अधिक गाड़ियों के साथ पांच हजार कार्यकर्ताओ पटना के लिए रवाना होंगे।बैठक में परसा के प्रभारी इंद्रदेव पटेल प्रखंड जदयू अध्यक्ष राम सिंगार सिंह,परसा के लाल बहादुर पाण्डेय मकेर के सुचिन्द्र सिंह केदार महतोअस्लम अंसारी सज्जित कुमार सिंह शामिल हुए।