Search
Close this search box.

छपरा में जिलाधिकारी के आदेशों का निजी विद्यालय के शिक्षक कर रहे अवहेलना।

न्यूज4बिहार/सारण : कड़ाके के ठंड और शीतलहरी को देखते हुए सारण जिला अधिकारी अमन समीर ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय को 20 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। जिसके बाद भी निजी विद्यालयों में पठन-पाठन एवं कड़ाके के ठंड में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कराई जा रही है। यह ताजा मामला छपरा के तरैया प्रखंड के उसरी चांदपुरा न्यू एस. एस पब्लिक स्कूल का है। जहां जिला अधिकारी के आदेशों का अवहेलना किया जा रहा है। आपको बताते चले कि कड़ाके के ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जिला अधिकारी 20 जनवरी तक वर्ग एक से आठवीं तक के सभी निजी विद्यालय एवं सरकारी विद्यालय को बंद कर दिया है। इसके बाद भी निजी विद्यालय के शिक्षक मानने को तैयार नहीं है। वही महज स्कूल से कुछ ही दूरी पर प्रखंड कार्यालय है। जहां पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का ऑफिस है। लेकिन उनके नाक के नीचे जिला अधिकारी के आदेशों का अवहेलना करना,, एक अपने आप में बड़ी सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह होगा कि ऐसे निजी विद्यालय पर जिला अधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं। हालांकि आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस तरह कड़ाके के ठंड में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के प्रांगण में दिख रहे हैं, लेकिन स्कूल के शिक्षक एवं डायरेक्टर को थोड़ा सा भी बच्चों का ख्याल नहीं है। अब देखना यह होगा कि ऐसे विद्यालय पर जिलाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

Leave a Comment