Search
Close this search box.

साहवा मुखिया प्रतिनिधि हुए गिरफ्तार,देखे क्या है मामला

न्यूज4बिहार/सारण: जिले के इसुआपुर प्रखंड के साहवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित सिंह कुशवाहा को इसुआपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके साथ एक अन्य वारंटी लौवा गांव के शराब विक्रेता रंजीत राय पिता शिवजी राय को को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वही थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि का चालक शराब पीने के आरोप में मढ़ौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उसे बचाने के लिए मुखिया प्रतिनिधि मढ़ौरा थाने में जाकर पैरवी करने लगे। तभी मढ़ौरा पुलिस द्वारा मुखिया प्रतिनिधि की शिनाख्त के लिए ईश्वर पुर थाना को फोन किया गया ईश्वर पुर पुलिस द्वारा मुखिया प्रतिनिधि पर एससी एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी लंबित होने की बात बताई गई रोहित की गिरफ्तारी की भनक भगवान बाजार थाना को भी लगी। वहां मुखिया प्रतिनिधि पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। भगवान बाजार थाना पुलिस ने मुखिया प्रतिनिधि को लेकर मढ़ौरा से छपरा चली गई। लेकिन इसुआपुर पुलिस छपरा जाकर मुखिया प्रतिनिधि को अपने कब्जे में ले ली तथा उसे जेल भेज दिया।

Leave a Comment