Search
Close this search box.

अवैध वसूली का वीडियो चलाने पर शिक्षकों ने पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी

 

  •  पत्रकार की ऑफिस में आकर शिक्षकों ने लूटे उनसे सिकरी और रुपए।

छपरा : बच्चों का शोषण करना है इस समय हाई स्कूल एवं प्लस 2 स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों का कर्तव्य हो गया है। हर तरीके से वे लोग प्रैक्टिकल के नाम तथा एडमिट कार्ड के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसके तहत मैकडोनाल्ड हाई स्कूल देवरिया तरैया के प्राचार्य का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो के आधार पर न्यूज़ फॉर बिहार के रिपोर्टर चंदन कुमार चंचल के द्वारा न्यूज़ चलाया गया ।न्यूज़ को देखते ही शिक्षक बौखला गए उल्टे इन्होंने पहले पत्रकार से अनुनय विनय किया कि आप इस वीडियो को मत चलाइए हटा दीजिए। पत्रकार इनकी बातों को नहीं माने तो इन्होंने तरैया थाना में जाकर के प्राथमिकी दर्ज करा दी। इससे भी इन लोगों का मन नहीं भरा तो अपने गुर्गो और शिक्षकों के साथ ए लोग पत्रकार के कार्यालय पर पहुंचकर गाली गलौज मारामारी जान मारने की धमकी देते हुए पत्रकार के रू और सीकरी छीन करके लेकर चले गए। न्यूज़ फॉर बिहार के पत्रकार चंचल कुमार के द्वारा इस बात की प्राथमिकी तरैया थाने में दर्ज कराई गई है ।जिसमें उन्होंने कहा है कि26 जनवरी को मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के द्वारा मुझे सूचना दी गई कि स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने एवं प्रवेश पत्र के लिए ₹500 की अवैध वसूली की जा रही है। इसकी सत्यता को जांच करने के लिए 27 जनवरी को पत्रकार के द्वारा प्राचार्य से मिला गया जिसमें उन्होंने सत्यता को छुपाते हुए आनाकानी की। शिक्षकों पर आरोप है कि यह लोग पेटीएम और अपने अकाउंट नंबर देकर के रुपए उस में डलवा रहे थे इस बात की जांच करने के लिए पत्रकार विद्यालय पहुंचे हुए थे। इस बात की न्यूज़ का वीडियो पत्रकार के द्वारा अपने चैनल पर चलाया गया जिससे नाराज होकर शिक्षक ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप लगाते हुए तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। इससे भी इन शिक्षक महोदयो का मन नहीं भरा तो इन्हों ने पत्रकार के कार्यालय पर चढ़कर मारामारी करते हुए जान मारने की धमकी दिए एवं गले की सीकरी तथा ₹5050 लूट करके चले गए ।इस घटना को अंजाम देने में स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह सहायक शिक्षक शशिष कुमार ओझा, विवेकानंद झा एवं सुभाष कुमार शामिल है।

Leave a Comment