Search
Close this search box.

युवाओं ने वितरण किए राहत सामग्री

युवाओं ने वितरण किए राहत सामग्री

 

सारण जिला का गड़खा प्रखंड के युवा नेता सुबीर सिंह और सुनील सिंह के नेतृत्व में पिछले कई दिनों के दौड़े के बाद अब इनके नेतृत्व में लगातार अपने क्षेत्रों में राहत सामग्री राशन और मास्क बांट रहे हैं इस प्रक्रिया में लक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है बता दें कि यह सभी राहत सामग्री सुबीर सिंह ने अपने पॉकेट से पूरे पंचायत के जनता की सेवा करने का पीड़ा उठाए हैं इनके साथ युवाओं की टीम गरीब परिवारों के घर घर जाकर राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं वही जनता का भी खूब सहानुभूति मिल रही है और अब तक 480 परिवारों में मास्क साबुन तथा जरूरत सामग्री का वितरण कर चुके हैं इस अवसर पर सुधीर सिंह भाग्य नारायण महतो सुनील पाण्डे राजकिशोर कुमार अजीत कुमार विशाल शाह सिकंदर मियां प्रदुमन महतो बीजेपी मीडिया प्रभारी कृष्णा गुप्ता व अन्य दर्जनों युवक इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं आपको यह भी बता दे कि अभी कुछ बाकी उम्मीदवारों का कुछ अता पता नहीं है जब कि चुनाव भी इसी वर्ष होनी है तो सभी प्रतिनिधियों को इस विकट समय में जनता के बीच होना चाहिए था

अभिषेक कुमार न्यूज़4बिहार खड़ा सारण

Leave a Comment