के.सी. सी कतालपुर के द्वारा किया गया अनोखा पहल -अजय

के.सी. सी कतालपुर के द्वारा किया गया अनोखा पहल -अजय राय

रिपोर्ट-पुर्नवासी यादव

गोपालगंज के बैकुंठपुर के कतलपुर पंचायत में गंधुआँ के खेल मैदान में के.सी.सी कतलपुर के द्वारा क्रोना वायरस के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार के लिए एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया मैच के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि क्रोना वायरस से बचने हेतु एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए किस प्रकार के इंतजाम किए जाएं फाइट क्रूना विथ अवेयरनेस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में इसुआपुर प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि सह किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय को आयोजकों द्वारा आमंत्रित किया गया यह टूर्नामेंट गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के शिक्षक इलेवन एवं पब्लिक इलेवन के बीच खेला गया जिसमें पब्लिक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन का लक्ष्य निर्धारित किया वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए शिक्षक इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 157 रन 9 विकेट खोकर बनाएं मुख्य अतिथि अजय राय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा की गंधुआँ गांधी की धरती रही है और इस धरती से क्रोना के खिलाफ लड़ने के लिए के.सी.सी सहित तमाम युवा; बुजुर्ग; समाजसेवी साथी सभी लोग इकट्ठा होकर इससे बचने के लिए समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं और बैकुंठपुर की धरती से पूरे दुनिया में यह संदेश जा रहा है कि गांव के कस्बों में भी क्रोना के प्रकोप से लड़ने के लिए आम आवाम खड़ा है कार्यक्रम में मुखिया सुनील माझी, शिक्षक नेता अरुण सिंह ,पूर्व विधायक विद्या भूषण सिंह, गोपालगंज शिक्षक नेता अरुण सर, कार्यक्रम के संयोजक सलमान खान, कलाम खान ,अजय यादव ,राजद युवा नेता राजन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और शपथ लिया कि गांव के घर घर जाकर क्रोना वायरस से लड़ने हेतु तौर तरीके का प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि क्षेत्र को स्वस्थ और सुरक्षित रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *