Chapra News: होली में विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष ने निकाला फ्लैग मार्च।

News4Bihar (सारण) मशरक थाना पुलिस ने होली में विधि व्यवस्था और नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना क्षेत्र के सड़कों पर नशा के नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने थाना के पदाधिकारियों के साथ थाना परिसर में पैदल अस्पताल चौंक, महावीर चौक, महाराणा प्रताप चौंक होते हुए लोगों को जागरूक किया और जागरूकता का पम्पलेट वितरण किया। वहीं थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा कि कि वे अभी इस इलाके के लिए नये हैं इसलिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। आप गांव स्तर पर कोई भी सूचना जिंससे गांवों का माहौल बिगड़ सकता है उसी सूचना उन्हें जरूर दें। वहीं शराब निर्माण, भंडारण ,बिक्री और पीना काननून रोक रहें इस बारे में उन्हें सूचना दे आपकी सूचना गोपनीय रखतें हुए कारवाई की जाएंगी। थानाध्यक्ष ने सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए यात्रा के दौरान हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, अत्यधिक तीव्र गति से वाहन न चलाने यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी अन्यथा जुर्माना करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।

Leave a Comment