News4Bihar/सारण: अमनौर प्रखंड के बीआरसी सभागार में बिद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण का उदघाटन बीआरपी कन्हैया पंडित ने किया।प्रशिक्षण में बिद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव प्रधानाध्यापक समेत छ सदस्यीय सदस्य शामिल हुए।मास्टर ट्रेनर ने सदस्यों में बिद्यालय के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना अच्छी शिक्षण ब्यवस्था सुनिशिचत करने में समुदाय की भूमिका के समझना सहयोग और पर्यवेक्षणात्मक भूमिका को समझाया। उनमें बिद्यालय विकास योजना निर्माण की क्षमता विकसित किया गया।इस मौके पर मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार निर्मल सिंह धनेश्वर राय जूही कुमारी सिमा जयशवाल शिक्षक बिकर्मा शर्मा अरुण मांझी रानी कुमारी नीरज शर्मा राजन सिंह समेत दर्जनों सदस्य शामिल थे।
