न्यूज4बिहार/सारण: सोनपुर थाना क्षेत्र केपरमानंदपुर अब्दुलही दियारा क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध देशी शराब का भट्टी का संचालन किया जा रहा है एवं देसी शराब का निर्माण एवं विक्रय का कार्य किया जा रहा है. इसकी जानकारी सोनपुर पुलिस को मिलते ही सूचना के तत्काल सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए अब्दुलही परमानपुर दियारा क्षेत्र में सोनपुर पुलिस दलबल के साथ छापामारी कर लगभग 5000 लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब व फास एवं 10 भट्टी को विनिष्ट किया गया एवं उक्त स्थल से 210 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. बात की जानकारी देते हुए सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन ने शनिवार को बताया कि जप्त किए गए 210 लीटर शराब के साथ सोनपुर थाना में काण्ड दर्ज कर भट्टी संचालन को चिन्हित करते हुए अवैध भट्टी संचालन कर्ता वशराब कारोबारी के गिरफ्तारी हेतु अग्रिम करारवाई की जा रही है।
