News4Bihar: मशरक के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव के वार्ड -14 में नाला निर्माण कार्य में घटिया निर्माण कार्य को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह नाला निर्माण स्थल पर पहुंच आक्रोश जताए। ग्रामीणों में रमेश राय,तेरस राय,सिपाही राय,अशोक राय, शिवकुमार राय, सुधीर राय समेत अन्य मौजूद रहें। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बीडीओ पंकज कुमार ने दल बल के साथ पहुंच नाला निर्माण की जांच पड़ताल की। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा नाला निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई गई तो जांच-पड़ताल की गयी प्रथम दृष्टी में जेई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबाब आते ही संबंधित पर कारवाई की जाएंगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नाला निर्माण कार्य शुरू हुआ तब भी दीवाल निर्माण अनियमितता चलते दीवाल गिर पड़ा था जिस पर शिकायत दर्ज कराई गई थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं ढक्कन निर्माण कार्य में तों और धांधली की जा रही है। जिसका नतीजा हैं कि नाला के ढक्कन का सिर्फ लोहे का सरिया दिख रहा है। ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर करते हुए इसकी जांच करने की मांग की और कार्य को बेहतर गुणवत्ता से कराने की मांग की।