Search
Close this search box.

कर्त्तव्य में लापरवाही के आरोप में एक पुलिस कर्मी को Saran SP ने किया निलंबित

सारण (बिहार): कर्त्तव्य में लापरवाही के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी को किया गया निलंबित। इस संबंध में बताया जाता है कि सारण जिला में दोषी पाये पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोशल मिडिया पर एक ऑडियो क्लीप वायरल हुआ जिसमें किसी पुलिस पदाधिकारी द्वारा जप्त ट्रक को मुक्त कराने के एवज में किसी व्यक्ति से 500 रूपये की मांग की जा रही है। प्राप्त आडियों क्लीप की जॉच की गई। जॉचोपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त ऑडियो क्लीप गौरा थाना में पदस्थापित पु०स०अ०नि० अशोक कुमार चौधरी द्वारा गौरा थाना कांड सं0-119/24 में जप्त ट्रक को मुक्त करने के एवज में अवैध रूप से 500/ रूपये की मांग से संबधित है।

ऑडियो क्लीप की जॉच प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आरोप में पु०स०अ०नि० अशोक कुमार चौधरी, गौरा थाना को तत्काल प्रभाव (दिनांक-26.08.2024) से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है और 07 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है।

Leave a Comment