जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक

■ विभिन्न विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों के साप्ताहिक प्रगति की होगी समीक्षा, विहित प्रपत्र में प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे विभागीय अधिकारी:- डीएम

सारण जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों/कार्यालयों से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों के प्रगति की इस साप्ताहिक बैठक में प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी। इसके लिये अलग अलग फॉरमेट तैयार किया गया है। सभी संबंधित पदाधिकारी इस फॉरमेट में आवश्यक सूचना उपलब्ध करायेंगे।

न्यायालय से संबंधित मामले, भूमि विवाद के मामले, आपदा से संबंधित मामले, आरटीपीएस के एक्सपायर मामले, अवैध खनन एवं मद्य निषेध के तहत जप्त वाहनों के मामले, पीडीएस दुकानों की जाँच में पाई गई कमियों की जानकारी आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।

चरित्र सत्यापन के मामले को लेकर जिलाधिकारी द्वारा एक एसओपी निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार अधिकतम 7 दिनों के अंतर्गत चरित्र सत्यापन के मामले को संबंधित थाना को भेजा जायेगा। थाना द्वारा अधिकतम 15 दिनों में जाँच कर सत्यापन प्रतिवेदन वापस जिला में भेजा जायेगा। इसके अधिकतम 7 दिनों के अंर्तगत सत्यापन रिपोर्ट संबंधित विभाग/कार्यालय को भेज दिया जायेगा। इस संबंध में सभी थाने को संसूचित करने का निदेश दिया गया।

जिला में सभी गैर निबंधित क्लीनिकों को सूचीबद्ध करने को कहा गया। इसके साथ ही क्लिनिक से सम्बद्ध चिकित्सक की योग्यता/अर्हता का सत्यापन चिकित्सा विभाग के पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। वैसे क्लीनिक जो गैर निबंधित हैं परंतु वैध डॉक्टर द्वारा संचालित हैं, को क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधित कराने का निदेश दिया गया अन्यथा उनके विरूद्ध एक्ट के प्रावधान के अनुरूप पेनाल्टी लगाई जायेगी। अवैध/फर्जी डॉक्टरों द्वारा संचालित क्लिनिकों के विरूद्ध जाँच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *