मशरक के बंगरा पूरब टोला गांव में महावीरी पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर आयोजन समिति के लोगों ने थाना पुलिस को आवेदन देकर जानकारी दी और सुरक्षा को लेकर पर्याप्त मात्रा में बल की मांग की। ग्रामीणों में भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर राय, संदीप कुमार यादव, काशीनाथ प्रसाद, उदय ठाकुर, अनिल प्रसाद, गुड्डू कुमार यादव ने जानकारी दी कि 3 सितम्बर को महावीरी पूजा आयोजित किया जाएगा जिसमें दिन के 2 बजें से शाम 4 बजें तक जूलूस निकाला जाएगा। जो बंगरा पूरब टोला से ,सिसई,लगुनी होते हुए पुनः बंगरा पूरब टोला पहुंचेगी जहां रात्री 8 बजें सुबह 3 बजें तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।