Mashrak, महराजगंज से पटना के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग.

न्यूज4बिहार: पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक महाराजगंज दुरौंधा रेलखंड के विद्युतीकरण होने और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के तीसरी बार सांसद बनने के बाद यात्रियों को आस जगी थी कि अब राजधानी पटना के लिए बेहतर रेल सुविधा का लाभ मिलेगा। लेकिन तब भी इस रेलखंड पर एक पैसेंजर को छोड़ कोई भी मेमू ट्रेन का परिचालन नहीं किया गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने चुनावी घोषणापत्र में मशरक महाराजगंज रेलखंड पर राजधानी पटना जाने के लिए मेमू ट्रेन चलाने की रखी थी। मशरक प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष व बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने कहां कि राजधानी पटना के लिए पहले भी सुबह में मेमू ट्रेन की मांग रखी गई थी। जिसका समय सारणी सुबह 8 बजें से पहले पटना पहुंचने और शाम 6 बजें के बाद पटना से चलने की रखी गई थी और बहरौली में हाल्ट स्टेशन की मांग की बात रखी गई थी जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया था पर अब तक हाल्ट बनना तों छोड़िए एक मेमू ट्रेन नहीं चल पाई है। उन्होंने बताया कि मशरक महाराजगंज दुरौंधा रेलखंड के किसी भी रेलवे स्टेशन से राजधानी पटना की दूरी करीब 100 से 150 किमी है। वहीं सभी स्टेशन महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में ही आते हैं तब भी सांसद के द्वारा इतनी बड़ी अनदेखी। जबकि हर दिन करीब हजारों यात्री बसों से उंचा किराया देकर यात्रा करते है। इनमें विधार्थी, सरकारी कर्मचारी, प्राइवेट कर्मचारी,फुटकर सामान लाने ले जाने वाले सहित पटना में एम्स, पीएमसीएच समेत निजी चिकित्सको से इलाज कराने वाले शामिल हैं। उन्होंने मांग किया की जल्द से जल्द दोनों मांगों को पूरा किया जाए जिससे इस बड़े इलाके के लोगों को फायदा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *