Saran DM ने सारण तटबंध का किया निरीक्षण.

News4Bihar: सारण डीएम अमन समीर ने आज मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत सारण तटबंध के 73 – 76 किलोमीटर के आक्राम्य स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण को बाढ़ अवधि में सभी आक्राम्य स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में बाढ़ निरोधी सभी सामग्री रखने तथा सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त श्रमिकों तथा संबंधित एजेंसियों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी एवम अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

डीएम ने सारण तटबंध के 73.585 से 75 किलोमीटर के बीच नदी के समीप हो रहे कटाव के संबंध में अविलंब तात्कालिक कारवाई करने तथा संदर्भित स्थल के मजबूतीकरण हेतु योजना तैयार कर विभाग में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा एवं अंचलाधिकारी, पानापुर तथा थानाध्यक्ष, पानापुर को अपने क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले सम्पूर्ण बांध का अगले तीन महीने तक लगातार निरीक्षण करते हुए बांध की अद्यतन स्थिति तथा अवांछित तत्वों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *