News4Bihar: मशरक के कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव में मुख्य सड़क एन एच 227 ए राम जानकी पथ से जोड़ने वाली सड़क पर जमें अतिक्रमण को सीओ सुमंत कुमार ने थाना पुलिस के साथ पहुंच जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण को हटवाया। आपकों बता दें कि गांव की मुख्य सड़क पर गाव के ही दबंग शख्स के द्वारा मिट्टी रख अतिक्रमण कर लिया जिससे गांव में आने जाने की समस्या खड़ी हो गई। वहीं एकावना गांव में आने जाने के लिए यहीं सड़क एकमात्र सहारा था। ग्रामीणों ने अतिक्रमण के मामले में सीओ और थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल के बाद अतिक्रमण को हटा दिया गया।