छपरा :श्रीनंदन पथ छपरा में स्थित गुरुद्वारा में शनिवार को 325वां खालसा पंथ दिवस सह वैशाखी कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर दलजीत सिंह ग्रंथि द्वारा गुरुवाणी कीर्तन व अरदास भजन किये गए।
इस अवसर पर गुरुद्वारा के सचिव सरदार राजू सिंह ने बताया की आज के ही दिन 325 वर्ष पूर्व सिख पंथ की स्थापना की गयी थी, जिसका विश्व भर में स्थापित सम्पूर्ण सिख समाज आदरपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाता आ रहा है।
इस अवसर पर छपरा शहर सहित विभिन्न जगहों से आकर लोगों ने गुरूद्वारे परिसर में माथा टेका।
गुरूद्वारे में समाज हित में बेहतर कार्य करने सामाजिक संस्था के प्रमुख लोगों को सम्मानित भी किया गया।
सम्मानित होने वालों में से छपरा विद्यायक एवं चिकित्सक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी ऊर्फ चोकर बाबा, उप महापौर रागिनी गुप्ता, अधिवक्ता विधि मंडल के अध्य्क्ष गंगोत्री प्रसाद, विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के प्रमुख आदित्य अग्रवाल, हिन्दू धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित, सारण आई टी आई से बिनोद सिंह आशीष माहेश्वरी, अमित गोल्ड, दीनदयाल प्रसाद अधिवक्ता, राजेश डाबर, पुनीत गुप्ता,मोहन जी, गुरुचरण कौर, प्रियंका कुमारी, किरण सिंह, नूतन गुप्ता, प्रीती कौर सहित भारी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित थे।