Search
Close this search box.

खैरा में ईद – रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक।

News4Bihar/सारण खैरा थाना परिसर में मंगलवार को ईद व रामनवमी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक की गई.जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत कुमार व खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने संयुक्त रूप से की.बैठक में क्षेत्र के सभी समुदाय के गणमान्य लोग शामिल हुए तथा त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.वहीं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व मौजूद सदस्यों ने आचार संहिता के सरकार द्वारा जारी नियमों के तहत मनाने का निर्णय लिया गया.वहीं थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने कहा कि ईद व रामनवमी त्योहार के दौरान शांति बनाए रखना है.वहीं इस अवसर पर अनिला कुमार सिंह,मश्कुर खान ,मो. कमरूजमा ,जमाल हैदर खान, सुरेश राय, मुकेश राय ,योगेंद्र सिंह, अर्जुन मांझी ,सद्दाम हुसैन, भीष्म राय ,चंदन साह, रमेश कुमार राय , अमरेंद्र प्रसाद ,गणेश साह ,दयानंद सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे

Leave a Comment