Search
Close this search box.

सारण कमिश्नर ने महाराजगंज में डिस्पैच सेंटर का निरिक्षण 

  • महाराजगंज में लोकसभा चुनाव को देखते हुए डिस्पैच सेंटर के निरिक्षण के समय सभी पदाधिकारी मौजूद।

न्यूज4बिहार: महाराजगंज लोकसभा चुनाव को लेकर एक डिस्पैच सेंटर बनाया गया है एस के जे आर इंटर कालेज में . जहां दो विधानसभा महाराजगंज और गोरियाकोठी का. जिसका जायजा आज लेने पहुंचे सारण कमिश्नर सर्वानन एम पहुचे. साथ में सीवान के डीएम और एसपी के साथ सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

सारण कमिश्नर सर्वानन एम को सीवान जिलाधिकारी ने बुके देकर उनका स्वागत किए.सारण कमिश्नर सर्वानन एम ने चुनाव मद्देनज़र सभी पहलुओं को का बारीकी से जानकारी ली. एक एक पहलु पर जानकरी लेकर दिशा निर्देश दिए पदाधिकारी को. एस के जे आर इंटर कालेज में डिस्पैच सेंटर पर वहान पार्किंग , पेयजल , आवास सहित सभी बिंदुओं पर चुनाव का जायजा लिए साथ ही डिस्पैच सेंटर के चलते किसी अन्य लोगों का कोई कठिनाइयों का समाना न करना पड़े जिसको लेकर दिशा निर्देश दिए. महाराजगंज और गोरियाकोठी के वहान पार्किंग अलग -अलग बनाया जाएगा ताकि किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो और सुगमता से चुनाव सम्पन्न कराने में सहूलियत बना रहे।

Leave a Comment