न्यूज4बिहार/सारण: त्रुटि रहित और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना प्रशासन का लक्ष्य है, इसका पूरा दारोमदार मास्टर ट्रेनर पर है।उक्त बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने शुक्रवार को प्रेक्षागृह में आयोजित मास्टर ट्रेनर के प्रथम उन्मुखीकरण सह कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने वार्तालाप विधि अपनाते हुए कहा कि मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रतिनियुक्ति के साथ ही आप सभी सीधे चुनाव आयोग के अधीन आ गए हैं।चुनाव की सफलता का आधार कर्मियों का प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण जितना अच्छा और सटीक होगा, चुनाव उतना ही सरस, सफल, स्वच्छ, पारदर्शी व त्रुटि रहित होगा।
उन्होंने कहा कि आप सभी कर्मियों को सिखाने का कार्य करेंगे। इसलिए आप अपने ट्रेनिंग को बोझिल होने की बजाय टू दी प्वाइंट और रूचिकर बनाएं।अपने मस्तिष्क में चुनाव का पूरा सीन स्पष्ट रखें। उसके अनुरूप ही स्टेपवार जानकारी रखें। इवीएम की पूरी जानकारी, विभिन्न प्रपत्र भरने आदि में स्वयं दक्ष बनें। डूज एंड डांट्स को कंठस्थ रखें।
उन्होंने चुनाव कर्मियों द्वारा किए जाने वाले प्रक्रिया को कुल छह भागों में विभक्त करते हुए प्रशिक्षण समय को विभक्त करने की बात कही।उन्होंने डिस्कशन पद्धति अपनाते हुए प्रेजाइडिंग, पी-वन, पी-टू, पी-थ्री, माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ ही मतगणना सहायक और सुपरवाइज़र के कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण में उनके कार्यों को बिन्दुवार समझाने की बात कही। प्रशिक्षण में रामाधार प्रसाद ने चुनाव प्रक्रिया, शुभ नारायण ओझा ने इवीएम, सुशील कुमार ने प्रपत्र, राजीव चौधरी और विनय प्रताप ने डूज एंड डांट्स की जानकारी दी।
रिसोर्स पर्सन के रूप में मणिकांत तिवारी, अनिल शर्मा, रमेश चंद्रा, आफताब आलम आदि उपस्थित थे। कोषांग की वरीय प्रभारी डीडीसी श्रीमती प्रियंका रानी, नोडल पदाधिकारी डीईओ श्री दिलीप सिंह, डीपीओ स्थापन श्री धनंजय पासवान ने प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए सभी प्रशिक्षुओं से पहचान पत्र और प्रमाण पत्र का प्रारूप भरवाने का निदेश दिया।