Search
Close this search box.

महाशिवरात्रि के मौके पर लगे मेले में स्थानीय प्रशासन के गाड़ी प्रवेश करने बाद लगी भीड़ के कारण दो लोग खौलते तेल में गिर कर हुए जख्मी .

News4Bihar/सारण  : पानापुर  थाना क्षेत्र के बकवां शिवमंदिर बाजार में महाशिवरात्रि के मौके पर लगे में मेले में स्थानीय प्रशासन के गाड़ी प्रवेश करने बाद लगी भीड़ के कारण दो लोग खौलते तेल में गिर कर जख्मी हो गए। जिसके बाद मेले की भीड़ आक्रशित हो गई एवं बीडीओ व थानाध्यक्ष के गाड़ी को घेर लिया। किसी तरह दोनों पदाधिकारी बगल में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय घुसकर अपनी जान बचाए। बताया जा रहा है कि पानापुर प्रखंड के बकवां बाजार परिसर में काफी पौराणिक शिवमंदिर है जहां शिवरात्रि के मौके पर मेला लगाता है जिसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। शुक्रवार को शिवरात्रि के मौके पर मेला लगा हुआ था। दोपहर में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम एवं बीडीओ राकेश रौशन मेले की सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपनी अपनी सरकारी गाड़ी से दल बल के साथ पहुंचे दोनों गाड़ी मेले की भीड़ में स्थित सड़क को पार कर आगे बढ़ी उसके बाद भीड़ छितर बितर हुई इस दौरान सड़क किनारे लगे दूकान में छन रहे जिलेबी की कढ़ाई में बकवां गांव निवासी पिंटु शर्मा का दस वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार अनियंत्रित होकर गिर गया वहीं जिलेबी बना रहे तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी फूलेद्र साह का भी हाथ खौलते तेल में डुब गया जिससे दोनों गंभीर जल गए। जिसके बाद मेले के लोग आक्रशित हो गए एवं बीडीओ एवं थानाध्यक्ष की गाड़ी को घेर लिए। खतरा को भांप दोनों पदाधिकारी किसी तरह भीड़ी से निकल बगल में स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शरण लिए तब जाकर उनकी जान बची। वही सूचना मिलने पर डीएसपी नरेश एसडीएम सहित मशरक तरैया पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किया। घायल लोगों को उनके स्वजनो द्वारा मशरक के किसी नीजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Comment