न्यूज4बिहार/इसुआपुर:इसुआपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्कूल के प्रधानाध्यापक कुदुश अंसारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनीलाल साह ने की। जिसमें प्रखंड के शिक्षकों ने कुदुश अंसारी को उनके आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं दी तथा विदाई के अवसर पर अनेकों उपहार दिए। वही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी कुदुश अंसारी को उपहार दिए। सभा को छपरा से आये शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर, सलाम अंसारी,ओमप्रकाश गुप्ता, बुनीलाल राय, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, रंजीत कुमार रजक, गुमानी शाह ,असगर अली,विपिन बिहारी यादव,शोभा कुमारी, उषा कुमारी,शाहिना फिरदौस, गुड्डू सिंह कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया ।