Search
Close this search box.

अमनौर हाई स्कूल मे हुआ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन। कई अधिकारी हुए शामिल ।

न्यूज4बिहार: अमनौर राज्य में बालक बालिका की शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखण्ड के विभिन्न हाई स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।हाई स्कूल अमनौर,हाई स्कूल अमनौर हरनारायण, हाई स्कूल अमनौर कल्याण में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत डीआरडीए निदेशक मो कयूम अंसारी बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप शिक्षा पदाधिकारी बिश्वनाथ मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कड़ाके की ठंड में भी कार्यक्रम को लेकर छात्र अभिभावक की अच्छी उपस्थिति दिखी।सम्बोधित करते हुए डीआरडीए निदेशक कयूम अंसारी ने कहा कि शिक्षा विभाग में सरकार के 42 योजनाएं संचालित है।सरकार के योजनाओं से लाभानिवत छात्र छात्राओं में शिक्षा के प्रति रुझन प्रकट हुआ।अब हर बच्चा बिद्यालय पहुँच रहे है।स्कूलों में शिक्षको की कमी दूर हो गई।सभी बिधालयो को कम्प्यूटरिकृत किया जा रहा है।बच्चे स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पा रहे है।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पोषाक योजना साइकिल योजना संचालित है।मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना किशोरी स्वास्थ्य योजना बालिका प्रोत्साहन योजना दसवीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को दस हजार रुपया दी जाती है।यह योजना सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज मे मुख्य धारा से जोड़ने का उधेश्य है।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य योगेंद्र राम ने किया।इस मौके पर पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम राजद नेता मनशाद अल्ली,शिक्षक राजेश कुमार, नीरज कुमार, राजन सिंह, प्रवीण कुमार समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

Leave a Comment