Search
Close this search box.

किसी एक जात का प्रत्याशी नही हूं मैं जात में नहीं जमात में विश्वास रखता हूं – अमरेन्द्र सिंह

न्यूज4बिहार: नगर निगम चुनाव में सिंबल वितरण के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं । प्रत्याशी अमरेंद्र सिंह को चुनाव चिन्ह में मोटरसाइकिल मिला है जिसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता में अपनी चुनावी रणनीतियों का खुलासा किया और कहा कि मैं किसी एक जात का प्रत्याशी नही हूं मैं जात में नहीं जमात में विश्वास रखता हूं, अमनपसंद, विकासपसंद जनता के प्रत्याशी के रूप में वह चुनाव मैदान आया हूं और पूरी जनता का उन्हें समर्थन मिल रहा है। अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू से वह लड़ाई लड़ते रहे हैं और कई मामलों में उन्हें सफलता भी मिली और कोर्ट के जरिए व्यवस्था में सुधार कराया गया । इस बार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं क्योंकि पूर्व के कई मेयर भ्रष्टाचार और गलत कार्यों में लिप्त रहे हैं जिसके कारण जनता उन्हें जानकारी चुकी है और स्वच्छ छवि वाले मेयर की तलाश में है जिसके लिए वह खुद को परफेक्ट उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं।अमरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव में कुछ लोग जातीय राजनीति कर रहे हैं लेकिन उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है वह सभी को साथ लेकर चल रहे हैं । अमरेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कई उम्मीदवार पूर्व मेयर या पूर्व मेंयर के रिश्तेदार या जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि भी है उनके कार्यों को जनता देख चुकी है, समझ चुकी है, इस बार जनता ने मूड बना लिया है कि अमरेन्द्र सिंह को मेयर बनाकर मेरे कार्य करने की शैली और क्षमता को देखेगी, अमरेंद्र सिंह ने दावा किया कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और छपरा को बिहार के सबसे सुंदर शहरों में शामिल करेंगे, खनुआ नाला के विस्थापित दुकानदारों के पुनर्वास की योजना बनाई जाएगी, अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन के तहत काम किया जाएगा ताकि शहर साफ स्वच्छ और सुन्दर हो ।अपना छपरा, जीर्ण शीर्ण पड़े पार्क एवं पोखर को सौंदर्यकरण किया जाएगा, जल जमाव की समस्या हमेशा के लिए खत्म की जाएगी, टैक्स में कटौती की जाएगी, शहर में नॉलेज पार्क पंचनालय पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी महिलाओं के लिए जगह-जगह शौचालय की व्यवस्था की जाएगी, रोड जाम की समस्या को समाप्त की जाएगी, वेंडिंग जोन की स्थापना की जाएगी और अगर शहर की सारी समस्याओं को 2 साल के अंदर खत्म नहीं किया तो अपने से इस्तीफा दे देंगे या नगर निगम की जनता को अधिकार होगा की उनसे इस्तीफा ले ले और नगर निगम के कार्यों से मुक्त कर दें। इस वार्ता में अमरेन्द्र सिंह के साथ वरिष्ठ सेवानिवृत्ति शिक्षक रोटेरियन मृदुल शरण भी शामिल हुए जिन्होंने कहा कि स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार अमरेन्द्र सिंह को सबका समर्थन मिल रहा है और यही कारण है कि समाज का बुद्धिजीवी वर्ग अमरेन्द्र सिंह के साथ है। सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अमरेंद्र सिंह युवा वर्ग की आवाज है। युवाओं के कई संगठन को पहले से अमरेन्द्र सिंह नेतृत्व करते रहे हैं जिसके कारण युवाओं का समर्थन अमरेंद्र सिंह को मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि अमरेंद्र सिंह भारी बहुमत से विजई होंगे और छपरा का मेयर बनेंगे।

Leave a Comment