Search
Close this search box.

अयोध्या से आया हुआ कलश के साथ आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने घूम घूम कर आमंत्रण दिया

न्यूज4बिहार/अमनौर : आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने अमनौर के बिभीन्न गांव में घूमकर कर अयोध्या से आए हुए पूजित कलश के साथ आमंत्रण पत्र का बितरण किया।कार्यकर्ताओ ने कलश यात्रा महादेव मंदिर अमनौर फील्ड से शुरू किया। तथा मुख्य मार्ग से होते हुए गुफा मंदिर वैष्णो मंदिर होते हुए बड़ा अमनौर बाजार होकर पर्यटक स्थल पुरवारी पोखरा पहुँचे। जहा खंड के सभी पंचायत से आए हुए राम भक्त विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा समान विचारधारा के मध्य पंचायत वार कलश का वितरण किया गया।कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम सीता राम जय जय कारा कर रहे थे। इस कार्यक्रम में नीरज कुमार जिला कार्यवाह संजीव के साथ-साथ पालक मिथिलेश उत्तम दिलीप संजीव कुमार सिंह चमन तिवारी तथा अमनौर प्रखंड के सभी पंचायत से भक्तगण भाग लिए।इन्होंने कहा कि हर गाँव गाँव के एक एक अन्न रुपया राम के नाम करेंगे।भगवान राम के प्रति श्रद्धा रखने वाले आप सभी से आग्रह है कि आप भगवान के लिए कुछ श्रद्धा भक्ति समर्पित करें।

Leave a Comment